Monday, May 29, 2023

Meaning of Kindness | गुरु की रहमत से ही शिक्षार्थी की जिंदगी

More articles

गुरु की रहमत से ही शिक्षार्थी की जिंदगी | रहमत का अर्थ
Meaning of Kindness | Definition of Damnation | Rahmat Ki Paribhasha

शिक्षार्थी की सफलता में गुरू के अहम योगदान को दर्शाती पंक्तियां……..

है मुझमें एक जनून,
कुछ कर गुजरने का और कुछ कर दिखाने का मुझको ;
बस चाहिए है आशीर्वाद एक हाथ का,
कामयाबी की मंजिलों से दो चार भी होना है जो अब मुझको ;

है मुझमें एक जनून…..

बंजर धरा पर कहाँ कोई रिवाज है फूल खिलने का,
बस मिले कोई एक हाथ रोपने वाला फिर फलदार पेड़ ना बन दिखलाऊँ तो कह दीजियेगा मुझको ;
सुना है राहें हैं काटों भरी ख्याल भी न आये उनको कभी देखने का,
मिल जाये अगर तेरी करुणामयी नजर तो मजा आ ही जायेगा अंगारों पर चलने का भी मुझको ;

है मुझमें एक जनून…..

तूफानों में सुना नहीं कभी खुमारी हो नौका विहार करने की,
मिल जाये तेरा मार्गदर्शन अगर जलजलों में भी निकाल लूँ कश्ती ऐसा हुनर भी है मुझको ;
बर्फ़बारी में सरूर नहीं होता कभी पर्वतों की सैर सपाटे का,
हो जाये अगर तेरी रहमत ऐ नजर तो हिमस्खलन में भी पहाड़ों को चीरने का फ़न भी है मुझको ;

है मुझमें एक जनून…..

रूढ़िवादी व आडम्बरों के चलन में किसे पागलपन होता है विरोध जताने भर का,
हो जो तेरी अनुकम्पा तो है चढ़ी है धुन क्रांति की मशाल बनने का भी मुझको ;
तय है लाज़मी मुझसे भी हुनरमंद और अक्लमंद होना होगा सबका,
बस रख दे मुझे जमीं पर कुछ इस तरह बन जाऊंगा जनजागृति का उद्घोष या फिर नवयुग के मील का पत्थर ऐसी तड़प और तन्मयता है जो मुझको ;

है मुझमें एक जनून,
कुछ कर गुजरने का और कुछ कर दिखाने का मुझको ….

“” मेरी मेरे गुरूदेव को एक विनम्र याचना “”

These valuable views on Meaning of Kindness | Definition of Damnation | Rahmat Ki Paribhasha.
गुरु की रहमत से ही शिक्षार्थी की जिंदगी | रहमत का अर्थ

मानस जिले सिंह
यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

3 COMMENTS

guest
3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
27 days ago

बहुत सुन्दर 🙏👌🙏

बंद हो जाएँ सब दरवाजे
नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,,,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं
जीवन जीना सिखाते हैं गुरु।।।

Amar Pal Singh Brar
Amar Pal Singh Brar
27 days ago

बहुत खूब!

Sarla Jangir
Sarla jangir
27 days ago

बेहतरीन रचना

Latest