Monday, September 9, 2024

Meaning of Living in Love | दर्द के रास्ते प्यार में जीना

More articles

दर्द के रास्ते प्यार में जीना | प्यार में जीना का अर्थ
Meaning of Living in Love | Living in Love | Love Ki Paribhasha

| Living in Love through Pain |
| दर्द के रास्ते प्यार में जीना |

दूसरों का दर्द जान , उनको अब सहज ही सीने भी लगा हूँ ;
जिंदगी को अब नये अंदाज से , फिर से जो जीने भी लगा हूँ ;

मंजिल को पाने की दौड़ लगा, अब जो थककर ही सही पर बैठने भी लगा था ;
पर अब धीरे धीरे ही सही , मंजिल की अहमियत जान अब निरन्तर चलने भी लगा हूँ ;

हर दर्द को सीने में बैठाकर , कभी गम को अपना भी बनाया था हमने ;
बढ़ ना जाये दर्द , इसीलिये दर्द की दवा भी अब ढूंढने में लगा हूँ ;

गम बर्दाश्त करने की आदत ने , ग़म ऐ ज़िगर भी कभी दिल को बना दिया था ;
एक एक ग़म को चुनकर अब ,  खून के आंसुओं के रास्ते ही अब दिल से बहाने में भी लगा हूँ ;

हंसने व मुस्कुराने के दौर भी आये , कई बार आये जो जिंदगी में ,
बेहतर पलों की तलाश कर बड़ी खुशी बनायेंगे , अब छोड़ ये लालसा हर लम्हों को खुशी में बदलने भी लगा हूँ ;

खुशियां इक्कठी ना हो जाये , फिर एक जश्न के फिर इंतजार में ;
अब एक एक खुशी को,  यारों के संग बांटने भी चला हूँ ;

परेशानी जीवन में आयीं बहुत , पर उनको किनारे करता चला गया ;
परेशानी बढ़ जो अब विकराल बनी हैं , अब उनको बुद्धिमत्ता से हल करने में भी लगा हूँ ;

समस्या झेलने की खुमारी ने,  कई बवंडर भी बना दिये ;
झंझटों से निकल अब , झमेलों को भी सूझबूझ से पस्त करने में भी लगा हूँ ;

कोई तो सच्चा प्यार लिखा है मेरे नसीब में भी , बस फिर उसका इंतजार करता रहा उम्र भर ;
जिंदादिली के चलते अब , जो प्यार है उसी को ही सच्चा करने में भी लगा हूँ ;

न प्यार जताने और न ही बताने की ,  जो आदत खराब थी बहुत अब तक ,
अगले पल में न जाने क्या होगा मानस , बस अब हर बात में पहल कर प्यार का इज़हार भी करने लगा हूँ ;

These valuable are views on Meaning of Living in Love | Living in Love | Love Ki Paribhasha
दर्द के रास्ते प्यार में जीना | प्यार में जीना का अर्थ

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी – मानस पँथ
उद्देश्य – समाज में शिक्षा, समानता व स्वावलंबन के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

7 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
7 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Juneja juneja
Sandeep juneja
2 years ago

Jeena Isi ka name hai …

Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 years ago

शानदार🙏👌🙏

बातों बातों में ही अनजाने में

उसे अपना मान बैठे,

जीवन भर के लिए उन लम्हों को

दिल में कैद करते बैठे ।

Garima Singh
Garima Singh
2 years ago

दर्द न हो तो कर्म का मजा क्या है,

ये दर्द ही तो है जो हमें निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है,

पर ऐ पथिक हमारे दर्द के रास्ते प्यार से ही आसान होते हैं |

Garima Singh
Garima Singh
2 years ago

बहुत खूब बयान किया है। दर्द, प्यार, और निरंतर जीने के मायने 👍

Latest