Saturday, September 14, 2024

Meaning of Mother | मां “” ईश्वर के समतुल्य एक प्यार की मूरत “”

More articles

मां “” ईश्वर के समतुल्य एक प्यार की मूरत | मां का अर्थ
Meaning of Mother | Definition of Mother | Mother Ki Paribhasha

Mother “” A Ideology of Love Equals to God “”
मां “” ईश्वर के समतुल्य एक प्यार की मूरत “”

अनसुने स्वर जो दर्द में इतन्हा की हद जब पार करने लगे ,
तारे बन आसमां में सजने लगे ;

पीड़ा बढ़ने पर कुछ पुछल तारे की तरह टूटने जो लगे ,
बन फरिश्ते इन्शा की मुराद भी पूरी करने लगे ;

वात्सल्य , त्याग ,करूणा , साहस व बलिदान से बनी जो दिखी एक मूर्त ,
तो कुछ तारे उसमें ज़रे से प्यार की तलाश जो करने लगे ;

तब सिमट एक मैले आँचल को सजाने लगे ,
तो कुछ आँखों में बस इतराने लगे ;

कुछ बोरले में मोती बन चमकने लगे ,
इन सितारों से सजीं ओढ़नी ओढ़ जब मूरत में सूरत नजर आयी उसको आज हम ” मां ” कहने लगे ;

जब अनसुने मिठे स्वर फिर फ़िजां में कुछ इस तरह गूँजने लगे ,
मानो अब उस करुणा की मूर्त को पूजने भी लगे ;

कभी कानों में अनहद नाद बन जगाने लगे ;
तो कभी मीठी की लोरी बन मस्त नींद सुलाने लगे ,

होंठो पर गीत बन चेहरे की मुस्कुराहट लाने लगे ,
तो कुछ बजा सितार को वाणी से ही सहलाने लगे ;

कुछ गुदगुदी बन हमें हँसाने लगे ,
जो सुने या जाने नहीं वात्सल्य जताने का तरीका वो बस ” मां ” ही कह गुनगुनाने लगे ;

हर पीड़ा को जो अपना श्रृंगार बनाने लगे ,
ज़ुल्म से अपना जो औजार बनाने लगे ;

दर्द में कर्राहते हुए प्यार लुटाने लगे ,
सिसकियों को लड़ने का हथियार बनाने लगे ;

आँसू न दिखें जो पल्लू बना छिपाने लगे ,
गीले बिस्तर में छाती पर जो सुलाने लगे ;

टल जाये फिर भी स्तनों से दूध पिलाने लगे ,
स्तनपान में दाँत से काटने पर भी छाती पर लात खाने लगे ;

गलती होने पर भी रूठे को जो बार बार मनाने लगे ,
किसी की भी डांट से आगे आ जो हर बार बचाने लगे ;

आराम की नींद सुलाने में सारी रात जो जागने लगे ,
बुखार में कंपकपाते हाथ से भी हर निवाला खिलाने लगे ;

बार बार तुम्हारी खुशी में हर समझौता भी करने लगे ,
नाश्ता बिन कहे जो टेबल पर लगाने लगे ;

ऑफिस आते ही ” कैसा है तू ” जो पूछने लगे ,
ना पहुंच जाएं हम तब तक दरवाजे पर टकटकी लगाए ताकने लगे ;

उम्र दराज होने पर भी बच्चे की तरह निहारने लगे ,
बूढ़े कंधे होने पर भी बच्चों के गम उठा जो पिरोने लगे ;

तुम्हारी जिंदगी वास्ते यमराज से भी लड़ने का साहस दिखाने लगे ,
तो समझ लेना कोई और नहीं वही है जो सिर्फ “” मां “” कहलाने लगे ;

These valuable are views on Meaning of Mother | Definition of Mother | Mother Ki Paribhasha
मां “” ईश्वर के समतुल्य एक प्यार की मूरत | मां का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना में प्रकृति के नियमों को यथार्थ में प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध प्रयास करना।

4 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
4 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 years ago

माँ, एक अपरिभाषित शब्द 🙏

ONKAR MAL Pareek
Member
2 years ago

लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती , बस एक मां ही है जो कभी खफा नहीं होती । मां अपने आप में एक अपनेपन का एहसास है । मेरी नजर में मां इस दुनिया में सबसे खास है ।

Latest