Monday, September 9, 2024

Meaning of Reality | आँखों से बनी छवि या वास्तविकता का परिचय

More articles

आँखों से बनी छवि या वास्तविकता का परिचय | वास्तविकता का अर्थ
Meaning of Reality | Definition of Reality | Reality Ki Paribhasha

| The Image Formed by The Eyes or the Introduction of Reality |
| आँखों से बनी छवि या वास्तविकता का परिचय |

जलजले सिर्फ तूफान ही लाते हैं दुनिया वाले जब हमें ये बताने लगे ,
तो फिर खुले आसमां में हमने भी कुछ अल्फाज पढ़ डाले ;

तालियों की गूँज में अब बहरे कान भी खड़े होने लगे ,
ऐसे में लोगों की बदली निगाहों से हम एक ” अरमान ” भी सजाने लगे ;

ज़हर उगलती जुबां तलवार से भी गहरा घाव देती है जो दुनिया को बताने लगे ,
तो फिर अपनों को भी गैरों की भांति नज़र आने लगे ;

खामोशी जब बार बार इंसान को भीतर से खोखला करने लगे ,
तो दुनिया दबी जुबाँ की कीमत कई बार जान देकर भी चुकाने लगे ;

आँख में ज़मीर गिरने से आँसू बहना ज्यादा अच्छा होता है जो संसार बताने लगे ,
तो ऑंख से बरसते अंगारे पहले तमाशबीनों के ही घर भी झुलसाने लगे ;

ऑंख से गिरती हया से लोगों को चरित्रहीन बनते भी अब जो हम देखने लगे ,
पर उठ न पाया वो आज तक हमारी आँखों में जो कभी गिरने लगे ;

छवि को टूटते देखने से टूटते तारे को देखना ज्यादा अच्छा है जो हम संसार को बताने लगे ,
तो कब कोई पनपा जो रहनुमा के ही आँखों में किरकिरी बनने लगे ;

नज़र लगे महलों को उजड़े को उभरते भी कई बार जो देखने लगे ,
उभरते नहीं देखा जो निश्छल आंखों से ही चोटिल होने लगे ;

These valuable are views on Meaning of Reality | Definition of Reality | Reality Ki Paribhasha
आँखों से बनी छवि या वास्तविकता का परिचय | वास्तविकता का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना में प्रकृति के नियमों को यथार्थ में प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध प्रयास करना।

2 COMMENTS

Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Nimiwal
Sanjay
2 years ago

Reality 👌👌

आज के दिखावटी जमाने में वास्तविकता कोसों दूर है

जबकि आंखो का वहम अपनी जगह ,,,,,

Latest