Thursday, June 1, 2023

Meaning of Workplace | कर्म स्थली और मनोस्थिति

More articles

कर्म स्थली और मनोस्थिति | कर्म स्थली का अर्थ
Meaning of Workplace | Definition of Workplace | Workplace Ki Paribhasha

| Workplace and Mood |
| कर्म स्थली और मनोस्थिति |

अजीब कशमकश में जो कब से हूँ फंसा ,
बाँटना लक्ष्य है मेरा प्रेम और शिक्षा ;

फैलना है प्रकृति में सन्देश स्वावलंबन और समानता का ,
फिर अब जीवन की भागदौड़ से भी हूँ जो मैं बंधा ;

ताकत इतनी बदलता हूँ जो रुख आँधियों का ,
बदलती सूरत इस फ़िजां में देखना है जो मेरा सपना ;

तो लिखनी पढ़ेगी नित्यकर्म की इबारत इस कदर पत्थरों पर ,
बस एक उलझन की रवानगी ने मुझको चौराहे पर है दिया ;

जनूँ इतना की जिंदगी को ले जाऊं एक हंसी मुकाम पर ,
मन लगाकर सुन सबको जो प्यार का संदेश इस कदर भिजवाया ;

सहयोग और विश्वास की जुगलबंदी ने मिटा दिलों की दूरियां मानस का मुकम्मल मुकाम है पाया ,
मन या फर्ज निभाने की व्याकुलता के बीच में घिरा है खुद को हर बार पाया फिर भी मानस पँथ की मशाल को अंर्तमन से है उठाया ।

These valuable are views on Meaning of Workplace | Definition of Workplace | Workplace Ki Paribhasha
कर्म स्थली और मनोस्थिति | कर्म स्थली का अर्थ

मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक 】
अनुयायी – मानस पंथ
उद्देश्य – मानवीय मूल्यों की स्थापना में प्रकृति के नियमों को यथार्थ में प्रस्तुतीकरण में संकल्पबद्ध प्रयास करना।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest